IND vs SL T20 : भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम व निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दूसरे मैच में विपक्षी टीम श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली थी. जिसके चलते आज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा. जहां टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका के विरुद्ध चौथी बार सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीँ श्रीलंका टीम भारत को इस मुकाबले में हराकर भारत में पहली बार सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
Playing 11 में हो सकता है बदलाव
दूसरे टी-20 मुकाबले में विपक्षी टीम से मिली 16 रनों की शिकस्त के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे और इस अंतिम निर्णायक मुकाबले के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करना चाहेंगे, जिसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं।
अर्शदीप सिंह की जगह किसे मिल सकती है एंट्री?
पिछले मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में 5 नो बॉल फेंकी थी. जिसमें से उन्होंने 1 ओवर में तो नो बॉल की हैट्रिक तक लगा दी थी, जिसके चलते मैच के ठीक बात बातचीत के दौरान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इतनी नो बॉल को एक ”अपराध” करार दिया था। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस अंतिम निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं, जो कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना कमाल दिखाने में सक्षम हैं।
3rd T20 के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11
ईशान किशन, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।





