Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर इलाज के बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया।
क्रिकेटर की 6 जनवरी को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में सर्जरी की गई. उनके दाएं पैर के घुटने का लिगामेंट एक्सीडेंट के दौरान फट गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे सर्जरी शुरू हुई और 1:00 बजे खत्म हुई।
2 महीने का बेड रेस्ट
कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में डॉक्टर पारदीवाला की निगरानी में ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें अगले 2 महीने के लिए बेड रेस्ट की जरूरत है। इस दौरान एक मेडिकल टीम पूरी तरह से निगरानी करेगी।





