April 12, 2025 5:46 pm

क्या शार्क टैंक के जज वीक में 70 घंटे काम करने के पक्ष में ?

  • इंफोसिस के को-फाउंडर ने वीक में 70 घंटे काम करने का समर्थन किया था 
  • अब रियलिटी शो शार्क टैंक के जज की भी प्रतिक्रिया आयी है
  • जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गयी है

दिल्ली : बीते दिनों आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayanamurthy) की सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोग अभी भी इसपर अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच रियलिटी शो शार्क टैंक (Shark Tank) के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने इस सलाह पर अपनी जो राय रखी है।

क्या कहा अनुपम मित्तल ने ?

अनुपम मित्तल ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके साथ शार्क टैंक के अन्य जज, बोट के को फाउंडर अमन गुप्ता, कार देखो के को- फाउंडर अमित जैन, Emcure Pharmaceuticals Limited की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर और सुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह हैं।

इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो लिखा वो चर्चा का विषय बना हुआ है। ‘इतने वर्षों के बाद भी सप्ताह में 70 घंटे काम करना पड़ रहा है’ उनके इस पोस्ट से साफ था कि वे नारायणमूर्ति की सप्ताह में 70 घंटे काम वाली सलाह के पक्ष में हैं। इस पर अब सोशल मीडिया पर चर्चा एक बार फिर शुरू हो गयी है।

एक यूजर ने कमेंट किया “आप एक उद्यमी हैं इसीलिए आप काम करते हैं। लेकिन मुझे बताएं यदि आप इंफोसिस या किसी अन्य कंपनी में कर्मचारी हैं, जहां काम करने का एकमात्र कारण पैसा है (यहां तक कि वेतन भी इंफोसिस द्वारा दी जाने वाली पेशकश के समान है) तो? एक उद्यमी और कर्मचारी में अंतर होता है। इसपर अनुपम मित्तल ने रिप्लाई किया ‘मैं भी एक समय एक कर्मचारी था, मै अपने काम के साथ वैसा ही व्यवहार करता था जैसा अब करता हूँ’ इसपर आपकी क्या राय है कमेंट करके बताएं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer