राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का MIG-21 विमान क्रैश हो गया है. इस घटना में 3 ग्रामीण की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पायलट सुरक्षित है.
#WATCH भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 2 स्थानीय महिलाओं की मृत्यु हो गई। पायलट को हल्की चोटें आई हैं मगर वो सुरक्षित है। pic.twitter.com/heIX3KiRkf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
SDM अवि गर्ग ने बताया कि “सूरतगढ़ एयरपोर्ट से Mig-21 विमान रवाना हुआ था जो हनुमानगढ़ के बहलोलनगर में गिरा। विमान में एक पायलट था जो सुरक्षित है। विमान गिरने से 3 महिलाओं की मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हैं। तीनों मृतक अलग-अलग परिवार की हैं तो तीनों परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
 
   
								 
											 
				





