December 26, 2024 4:22 pm

Bihar : 200-300 नहीं, सीधा 400 पर AQI, सरकार क़र रही कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी

  •  वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश
  • दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की मीटिंग
  • वैज्ञानिकों ने दी कृत्रिम बारिश करवाने की सलाह

दिल्ली : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दो सप्ताह से अधिक समय से राजधानी दिल्ली में व्याप्त वायु प्रदूषण की समस्या पर चर्चा के लिए सभी मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई। समीक्षा बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों, सचिवों और विभागाध्यक्षों को मौके पर रहने को कहा गया है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अगले 2 दिन बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में हमें वायु प्रदूषण के सोर्स को नियंत्रित करने पर ध्यान देना है।

कृत्रिम बारिश की तैयारी

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कृत्रिम बारिश (artificial rain) का सहारा भी लिया जाएगा। IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने उनके साथ बैठक में बताया है कि वायुमंडल में बादल या नमी रहने पर ही कृत्रिम बारिश संभव है। विशेषज्ञों का अनुमान है, ऐसी स्थिति कुछ दिन बाद 20-21 नवंबर के आसपास बन सकती है। वहीं वैज्ञानिकों का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

CPCB के मुताबिक, गुरुवार को कई इलाकों का AQI 400 के पार दर्ज किया गया है। आरके पुरम का एक्यूआई 453, पंजाबी बाग का 444, आईटीओ का 441 और आनंद विहार का AQI 432 दर्ज किया गया है। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी प्रदुषण बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है। 

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer