दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम में पेपर लीक के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर सवाल उठाया. जिसके बाद असम सीएम हिमंत बिस्वा ने पलटवार किया है.
असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “हमारे यहां हर गांव की हालत आपके झुग्गी-झोपड़ी से अच्छी है। दिल्ली के 60% लोग नर्क में रहते हैं, असम तो स्वर्ग है। एक एक कमरे में 20-20 लोग रहते हैं। झुग्गियों में 70% लोग रहते हैं और वहां पानी भी नहीं है, असम स्वर्ग है यहां आने के बाद लोग यहां से जाएंगे ही नहीं.
क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अ”सम में बेरोजगारी है, असम में पेपर लीक है… कोई बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। पंजाब और दिल्ली में कोई पेपर लीक नहीं होता है अगर हमें असम में मौका मिलता है तो हम यहां काम करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हमने दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया”.





