December 3, 2024 11:31 pm

Asia Cup 2023: जय शाह के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, PCB अध्यक्ष ने मांगा मुआवजा

लाहौर :। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैच श्रीलंका में होने के कारण गेट मनी के नुकसान के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से मुआवजे की मांग की है। हालांकि, पीसीबी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि PCB अध्यक्ष जका अशरफ ने ACC प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है।

इसके साथ ही अशरफ ने श्रीलंका में मैचों के कार्यक्रम तय करने को लेकर ACC के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की है। पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि ACC बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच स्थलों को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है?

पांच सितंबर को हुई थी बैठक

पत्र में कहा गया है कि पांच सितंबर को बैठक में दोनों मेजबान देशों और ACC सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हंबनटोटा में होना चाहिए, जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे। प्रसारण के लिए भी हंबनटोटा में आवश्यक व्यवस्थाएं की जाने लगी थी।

एसीसी ने भेजा था मेल

पत्र के अनुसार एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था। अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer