Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए भारत के 17 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा घोषित 17 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है। स्कवॉड के चयन के लिए सोमवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, कोच राहुल द्रविड़ समेत अन्य शामिल हुए थे।
र्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होने वाला है, जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम में एशिया कप के लिए ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का चयन हुआ है। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज की वापसी टीम में तेज गेंदबाजों के तौर पर हो गई है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव टीम में स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और उमरान मलिक को टीम में नहीं चुना गया है। संजू सैमसन टीम के बैकअप खिलाड़ी हैं।