April 4, 2025 6:58 am

एशियन गेम्स 2023: शेफाली वर्मा ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास, बनाया ये रिकार्ड…

Google
  • चीन के हांगझोउ में हो रहा एशियन गेम्स 2023 का आयोजन।
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहले मैच मे शेफाली वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी।
  • शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए ठोकाअर्धशतक।
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने बनाया कीर्तिमान।

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है, जहां आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच मलेशिया से हो रहा है। भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल मैच खेलने उतरी है, जिसमें जीत हासिल कर वह सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी।

इस मैच में मलेशिया महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत भले ही खराब हुई हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दमदार अर्धशतक जड़ा।

सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड

इस दौरान शेफाली वर्मा ने एशियन गेम्स में डेब्यू करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। शेफाली ने एशियन गेम्स के डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और शेफाली एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई है।

दरअसल, बारिश के चलते एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम मलेशिया का मैच 15 ओवर का खेलने का फैसला किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए। इसके बाद शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बौछार की।

शेफाली वर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की पारी खेली, जिसमें कुल 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171 का रहा। उनके अलावा जेमिमाह रोड्रिगज ने 29 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। रिचा घोष ने आखिरी ओवर तक पावर हिटिंग करते हुए कुल 21 रन की नाबाद पारी खेली।

शेफाली ने T-20I में हासिल किया बड़ा मुकाम

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक ठोका। 11वें ओवर की पहली गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

बता दें कि शेफाली वर्मा ने अपनी पारी में कुल 5 छक्के जड़े और वह एशियन गेम्स के डेब्यू मैच में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली क्रिकेटर बन गई। इसके साथ ही शेफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र (19 साल) में टी-20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer