- राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में बीेजेपी की जीत का झंडा
- दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले
- आज की इस हैट्रिक ने चौबीस की हैट्रिक की गारंटी दे दी
Assembly election results 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में जीत का झंडा गाडने के बाद रविवार को दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने चौबीस की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। मोदी बोले, इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं, मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हमारे गरीब परिवार। आज भी मेरे मन में यही भाव है। मैं अपनी माताओं-बहनों और बेटियों के सामने अपने युवा साथियों, किसान भाइयों के सामने, गरीब भाइयों के सामने नतमस्तक हूं।
मोदी की प्रमुख बातें
देश की युवा पीढ़ी सिर्फ विकास चाहती है
मोदी बाले, भविष्य का सपना देखने वाला युवा अपनी जीत देख रहा है। चुनाव नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश की युवा पीढ़ी सिर्फ विकास चाहती है। जहां की सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है, वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई हैं। चाहे छत्तीसगढ़ हो, राजस्थान हो या तेलंगाना हो। देश का युवा यह जानता है कि बीजेपी की सरकार युवा हितैषी होती है। युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।
बीजेपी ही नारी सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की गारंटी
महिलाओं के लिए: नारी शक्ति वंदन अधिनियम से देश की बेटियों-बहनों के मन में एक नया विश्वास जागा है। उन्हें लगता है कि बीजेपी ही नारी सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की गारंटी है। उन्होंने देखा है कि बीते दस सालों ने भाजपा ने उन तक टॉयलेट, बिजली, गैस, नल से जल और बैंक में खाते जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया है। इस चुनाव में देश की बहन-बेटियों ने भाजपा की विजय की जिम्मेदारी उठा ली थी। आज मैं उनसे बहुत विनम्रता से कहूंगा कि बीजेपी ने आपसे जो वादे किए हैं वह शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और यह मोदी की गारंटी है। और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
देश का आदिवासी समाज विकास का आकांक्षी
आदिवासियों के लिए: देश का आदिवासी समाज भी खुलकर अपनी बात रख रहा है। यह वह समाज है जो कांग्रेस की नीतियों की वजह से पीछे रहा। इन्हें अवसर नहीं दिए गए। हमने गुजरात में भी देखा कि जिस समाज को कांग्रेस ने कभी पूछा नहीं, उस समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। यही स्थिति हमने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी देखी है। इन आदिवासी अंचलों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। देश का आदिवासी समाज विकास का आकांक्षी है। उसे भरोसा है कि इस आकांक्षा को भाजपा ही पूरा कर सकती है।
स्वागत है भई स्वागत है के नारे से स्वागत
भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए: आज मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करूंगा, उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करूंगा। भाजपा और कमल के प्रति आपका समर्पण अतुलनीय है। डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य आपने घर-घर तक पहुंचाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार में चुनाव के दौरान एक दुखद घटना हो गई थी, फिर भी वह चुनाव अभियान में जुटे रहे। पीएम नरेंद्र मोदी शाम करीब सात बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत है भई स्वागत है के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम नरेंद्र मोदी शाम करीब सात बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत है भई स्वागत है के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।
मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं, लेकिन राजस्थान की जनता पर था भरोसा
चुनावी राज्यों के बारे में: राजस्थान: राजनीति के इतने सालों में भविष्यवाणियों से दूर रहा हूं, लेकिन इस बार मैंने अपना यह वचन भी तोड़ा। मैंने राजस्थान में मावजी महाराज को प्रणाम करके यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी। मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं, लेकिन मुझे राजस्थान की जनता पर भरोसा था। मध्य प्रदेश में भी जनता ने यह साबित करके दिखाया है कि भाजपा के सेवाभाव का कोई विकल्प नहीं है। वहां दो दशक से भाजपा की सरकार है, लेकिन इतने वर्षों बाद भी भाजपा पर भरोसा मजबूत हो रहा है। छत्तीसगढ़ में मेरी पहली सभा में ही मैंने कहा था कि मैं आपसे कुछ मांगने नहीं आया हूं बल्कि यहां के परिणाम में बनने वाली भाजपा सरकार के लिए निमंत्रण देने आया हूं। तेलंगाना की जनता का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं। वहां हर चुनाव में भाजपा का ग्राफ बढ़ रहा है। मैं वहां की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि बीजेपी आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखेगी।
Election results
Madhya Pradesh —230 Seats
BJP –164, Congress– 65, Other –1
Rajasthan —199 Seats
BJP –115, Congress– 69, Other –15
Chhattisgarh —90 Seats
BJP –54, Congress–35, Other –1
Telangana —119 Seats
BRS –39, Congress–64, BJP–8, Other –8
