राजस्थान: माफिया से नेता बने अतीक अहमद को नैनी जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। बता दें कोर्ट ने सोमवार को अतीक समेत 3 आरोपियों को दोषी करार किया था.
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और 2 अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही इनपर 1 लाख रूपए का जुरमाना भी लगाया गया है. वहीँ अतीक के वकील का कहना है कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
वहीँ अतीक अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को बरेली जेल लाया गया है. बता दें उमेश पाल अपहरण मामले में अशरफ समेत 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया था. जबकि अतीक अहमद को साबरमती जेल भेज दिया गया है, जहाँ पर सख्त निगरानी होगी.