November 22, 2024 4:47 am

अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया, पूछताछ जारी

atiq-ahmeds-lawyer-khan-soulat-hanif-was-taken-on-custody-remand-by-the-police
Google

लखनऊ :। पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ करने के लिए अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को कस्टडी रिमांड पर लिया है। खान सौलत नैनी सेंट्रल जेल में बंद है जिसे आज कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। अतीक के वकील खान सौलत से पुलिस लाइन में रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में सौलत की भूमिका को लेकर सवाल जवाब करेगी। साथ ही माफिया अतीक के अवैध साम्राज्य को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि वकील खान सौलत 12 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा। सौलत की पुलिस कस्टडी रिमांड आज शाम 6 बजे खत्म होगी। आज शाम 6 बजे तक पुलिस के पास सौलत की कस्टडी रिमांड है। पुलिस सौलत को नैनी जेल से लाकर पुलिस लाइन में पूछताछ कर रही है।

वहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले सनी लवलेश और अरुण खुल्दबाद के जिस स्टे इन होटल में रुके थे, उस होटल की पड़ताल पीडीए (प्रयागराज डवलेंपमेंट अथॉरिटी) ने शुरू की। पीडीए नक्शा के बारे में पता कर रही है कि नक्शा पास है भी या नहीं। पीडीए की टीम ने होटल का निरीक्षण भी किया है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer