December 19, 2025 7:39 pm

IND vs AUS : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित,दो चोटिल खिलाड़ी भी शामिल…

IND vs AUS
Google

IND vs AUS Test Series : लगभग 1 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपनी कमर अभी से ही कस ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए अपनी 18 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें चैंपियनशिप के लिए हादसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह चार मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद अहम रहने वाली है।

चोटिल मिसल स्टार्ट और कैमरून ग्रीन भी टीम में शामिल :

भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम ऑस्ट्रेलिया काफी अहम मान रही है जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्य टीम में प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को भी शामिल किया है जोकि अभी भी चोट से जूझ रहे हैं। इसके अलावा इस सीरीज के लिए 22 साल के युवा खिलाड़ी टॉड मर्फी (Todd Murphy) को भी टीम में जगह मिली है। ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बनाई है।

इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी :

वही बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया टीम ने पीटर हैंडस्कॉन्ब और मैट रेनशॉ की टीम में वापसी कराई है, जबकि मार्कस हौरिस को टीम में नहीं रखा गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर एडम जांपा को भी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया खेमे को यह उम्मीद है कि उनकी टीम में शामिल दो चोटिल खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन समय रहते फिट हो जाएं।

ये रही ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम :

Pat Cummins (c), Ashton Agar, Scott Boland, Alex Carey, Cameron Green, Peter Handscomb, Josh Hazlewood, Travis Head, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Lance Morris, Todd Murphy, Matthew Renshaw,Steve Smith (VC), Mitchell Starc, Mitchell Swepson, David Warner.

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer