- राजधानी की ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप
- ऑटो चालकों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस कर रही अवैध वसूली
- ऑटो चालकों की मानें तो सर्विस लेन पर जाने पर उनका जबरदस्ती काटा जा रहा चालान
लखनऊ। रायबरेली रोड के ऑटो चालकों ने राजधानी की ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। ऑटो चालकों का कहना है कि शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जबकि इसपर आवाजाही के लिए कोई रोक नहीं है।
ऑटो चालकों का कहना है कि पीजीआई, एयरपोर्ट, सुल्तानपुर रोड डायल 100 समेत कई मुख्य जगहों की सवारियां इस रूट पर जाती हैं। ऑटो संचालन बंद किये जाने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ेगी।
पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये तक अवैध वसूली
ऑटो चालकों की मानें तो सर्विस लेन पर जाने पर उनका जबरदस्ती चालान काटा जा रहा है। मना करने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये तक अवैध वसूली करते हैं। जबकि इस रूट पर लोहिया हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, कैंसर इंस्टीट्यूट, महिला रेफरल हॉस्पिटल समेत कई सैंकड़ा अपार्टमेंट के लोग रोजाना अपने गंतव्य पर सफर करते हैं।
ऐसे में पुलिस की मनमानी पर रोक लगाई जानी चाहिए। ऑटो संचालकों के अनुसार इस बात को लेकर वो जिम्मेदार अधिकारियों के सामने जल्द अपनी बात रखेंगे।
