- जल बनकर तैयार होगा राम मंदिर
- राम जन्म भूमि निर्माण समिति के सदस्य पीएम से मिले
- 22 जनवरी को पीएम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल
नई दिल्ली: अयोध्या में जल्द ही श्री राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए राम जन्म भूमि निर्माण समिति के सदस्य आज पीएम से मिले और आमंत्रित किया।
22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम शामिल होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 पर होगा। इसी को लेकर आज पीएम मोदी से बुधवार को राम जन्म भूमि निर्माण समिति के सदस्य मिले। मुलाकात करने वालो में चंपत राय, नृपेन्द्र मिश्रा, गोविद गिरी समेत 4 लोग शामिल रहे।
पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने जय सियाराम लिखते हुए कहा “आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।” बता दें 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद राम लला के अभिषेक की प्रक्रिया शुरू करने और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का 10 दिवसीय अनुष्ठान करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें :- राजस्थान : भरतपुर की घटना पर घिरी राजस्थान सरकार