December 7, 2024 2:54 pm

पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, बाबर आजम ने दे दिया कप्तानी से इस्तीफा

  •  वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद बाबर आज़म का बड़ा फैसला 
  • तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ी
  • लेकिन तीनों फॉर्मेट में बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे

WorldCup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 (WorldCup 2023) में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल आ गया है।बाबर आजम ( Babar Azam) ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बाबर की कप्तानी में ही पाक टीम इस बार इंडिया की मेजबानी वाले वर्ल्ड कप में उतरी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। पाक टीम 9 में से सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही। बाबर आज़म खुद भी बैटिंग में खास कमाल नहीं दिखा सके थे। ऐसे में कई दिग्गजों और फैन्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी। खुद उनके देश में भी उनकी आलोचना होने लगी।

अब उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी बाबर आज़म ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि “आज तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। हालांकि उन्होंने बताया है कि वो तीनों फॉर्मेट में बतौर प्लेयर खेलते रहेंगे”।

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : 12 साल बाद भारत फाइनल में, इन 3 खिलाड़ियों ने निभाई अहम् भूमिका 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer