October 31, 2025 1:02 am

बदायूं: मंदिर गेट पर नोटिस चस्पा, हाफ पैंट कटी-फटी जींस पहनने पर नो एंट्री

Google

बदायूं :। उप्र के बदायूं के बिरुआबाड़ी मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं तो मर्यादित कपड़े ही पहनकर आएं, अन्यथा मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसा नोटिस मंदिर कमेटी ने गेट पर चस्पा किया है। कमेटी ने हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जींस आदि छोटे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे लोग मंदिर के बाहर ही दर्शन कर सकेंगे। वहीं मंदिर के गेट पर लगे नोटिस की शहरभर में चर्चा है।

शहर के सबसे पुराने मंदिर बिरुआबाड़ी मंदिर कमेटी ने मंदिर के मुख्य गेट पर एक नोटिस चस्पा किया है। इसमें स्पष्ट शब्दों में भक्तों से अनुरोध किया है कि सभी महिला और पुरूष मंदिर में तभी प्रवेश करें, जब वह मर्यादित वस्त्र पहनकर आएं।

मंदिर के पुजारी सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि मंदिर में उन लोगों के लिए प्रवेश वर्जित है, जो लोग छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर मंदिर में प्रवेश करते थे। उन्होंने कहा कि मंदिर एक पवित्र जगह है। वहां पर सभी को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए और संस्कारी बनाना चाहिए। अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह मंदिर के बाहर से ही दर्शन करें और मंदिर में प्रवेश न करें।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer