Bageshwar Dham Sarkar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी छतरपुर. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में छतरपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
मध्यप्रदेश (MP) के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने बमीठा थाने में FIR दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत केस दर्ज करके अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
क्या कहा पुलिस ने
इस मामले में छतरपुर के SP सचिन शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति लगातार बाबा धीरेंद्र शास्त्री से बात करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसकी बात बाबा से नहीं हो पा रही थी. इसलिए लगता है कि उसने फ्रस्ट्रेशन में कहा कि वो कुछ भी कर गुजरेगा. इस मामले की जांच जारी है.





