नई दिल्ली :। 26 अप्रैल को आखिरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के बाद कल शुक्रवार को बजाज फिन्सर्व (Bajaj Finserv) ने वित्त वर्ष 23 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 0.80 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड की कुल राशि 127.43 करोड़ रुपये है।
जुलाई तक मिल सकता है डिविडेंड
बजाज फिनसर्व ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि अगर एनुअल जनरल मीटिंग में तय किए डिविडेंड की मंजूरी मिलती है तो 28 या 29 जुलाई को डिविडंड भेज दिया जाएगा।
बता दें कि कल कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.97 प्रतिशत बढ़कर 1,360.90 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी ने बताया कि मार्च को समाप्त तिमाही के लिए डिविडेंड आय पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹24 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹29 करोड़ हो गई है।
31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा नेट प्रॉफिट
कंपनी ने आखिरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 1768.95 करोड़ रुपये में 31.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,346.08 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के विरुद्ध है। बजाज फिनसर्व ने बताया कि कंपनी का नियमित कारोबार से राजस्व 25.25 प्रतिशत बढ़कर 23,624.61 करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले की समान अवधि में 18,861.67 करोड़ रुपये था।
31 फीसदी बढ़ी ब्याज से कमाई
कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में इंटरेस्ट से कुल 11,025 करोड़ रुपये की कमाई की है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए 8,383 करोड़ रुपये से 31 फीसदी ज्यादा है। बजाज फिन्सर्व की सहायक कंपनियों के बीच सबसे ज्यादा बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 23 में ₹11,508 करोड़ के टैक्स के बाद अब तक का सबसे अधिक कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट अर्जित किया है।