नई दिल्ली: अगर आपका बैंक में कोई काम है और आप उसे ताल रहे है तो अब उसे जल्द ही ख़त्म कर दीजिये. क्योंकि बैंक 4 दिनों के लिए बंद होने वाले है. ऐसे में आपके लिए समस्या हो सकती है.
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल
दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही महीने के चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
इस वजह से एटीएम में नगदी और चेक क्लीयरेंस जैसी समस्या हो सकती हैं. वैसे बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. UFBU का दावा है कि इस हड़ताल में देशभर के सभी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे.





