July 24, 2025 2:38 am

बाराबंकी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे में फहराया गया इस्लामिक झंडा, केस दर्ज

Barabanki: Islamic flag hoisted in Madrasa on the occasion of Republic Day
Google

लखनऊ :। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक मदरसा में ‘इस्लामिक झंडा’ फहराने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि हमें शिकायत मिली कि गणतंत्र दिवस पर हुसैनाबाद गांव में मदरसा अशरफुल उलूम इमा इमदादिया सकीन पर एक ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया।”

उन्होंने बताया कि वह झंडा हरे रंग का था जिसमें झंडे के बीच में मस्जिद के गुबंद की तस्वीर और झंडे के नीचे किनारे पर लाल रंग की पट्टी लगी थी।

पुलिस के अधिकारी ने कहा, “हमने झंडा फहराने वाले व्यक्ति आसिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हमें बताया गया कि उस मदरसा के छात्र वहां गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एकत्रित थे।”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer