बरेली :। बरेली में जोगी नवादा की मौर्य गली से डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकालने की परमिशन देने से प्रशासन ने इनकार कर दिया है। साथ ही कहा कि अगर पारंपरिक रूट से कांवड़ यात्रा निकलना चाहें तो उसकी अनुमति दी देने में प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं है।
गौरतलब है कि जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा निकालने के दौरान 23 जुलाई के बाद 30 जुलाई को भी बवाल हो गया था। इस दौरान कांवड़ियों की भीड़ में शामिल खुराफातिायों ने फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इसके चंद घंटों में भी तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया।
जिसके बाद से कांवड़िए विवादित मार्ग से ही डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकालने की बात पर अड़े हुए हैं। लेकिन इस बवाल के चलते 6 अगस्त के बाद 13 अगस्त को भी पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से कांवड़ यात्रा नहीं निकल सकी।
साथ ही परमिशन भी निरस्त कर दी गई। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी फोर्स भी तैनात कर दिया गया। इस बीच महंत राकेश कश्यप ने एक बार फिर 20 अगस्त को प्रशासन से डीजे के साथ कांवड़ यात्रा निकालने की परमिशन मांगी, लेकिन प्रशासन ने उसे निरस्त कर दिया।
साथ ही पारंपरिक रूट से कांवड़ यात्रा निकालने के विचार पर परमिशन देने की बात कही है। महंत राकेश कश्यप ने बताया कि इस बार रविवार 20-25 कांवड़िए जल लेने जरूर जाएंगे। प्रशासन भी अनुमति देने की बात बोल रहा है।





