बस्ती। उप्र के बस्ती जनपद की पुलिस ने रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष व सपा नेता धीरसेन निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। धीरसेन निषाद पर नौकरी का झांसा देकर लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने निषाद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था।
पीड़िता ने 28 अगस्त को एसपी कार्यालय पर पहुंच कर रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि माया पाठक ने 2021 में अध्यक्ष से उसकी मुलाकात कराई थी।
इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने नौकरी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई तो उसने अध्यक्ष को यह बात बताई। लड़की के अनुसार, अध्यक्ष ने माया पाठक से दवा भेज कर उसे जबरन गर्भपात की दवा खिला दी लेकिन उस के बाद भी नौकरी नहीं लगाई।
पीड़िता का कहना है कि जब मैंने गर्भपात कराने से संबंधित ऑडियो वायरल करने को कहा तो मुझे अगस्त 2022 में सफाईकर्मी के पद पर नियुक्त किया गया। उस के बाद भी अध्यक्ष बार बार दुष्कर्म करते रहे। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे ऑफिस में अटैच कर प्रताड़ित करने लगे। मेरी इच्छा के विरुद्ध कई बार दुष्कर्म किया।
पीड़िता की तहरीर पर रुधौली थाने में धीरसेन निषाद और माया पाठक पर धारा 376, 120B और SC ST का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया।
पुलिस ने बताया अभियुक्त धीरसेन निषाद पुत्र मुखलाल निषाद को मुखबिर की सूचना पर बस्ती फैजाबाद हाइवे पर थाना छावनी थाना गेट के सामने हाइवे से थाना प्रभारी रुधौली दिनेश चंद्र व उनकी टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।