July 8, 2025 4:34 am

संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने सांसदों से किया ये आग्रह

  • आज है संसद का विशेष सत्र 
  • विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी ने की सांसदों से अपील
  • चंद्रयान-3 व जी-20 का भी पीएम ने किया जिक्र

संसद के विशेष सत्र के लिए पीएम मोदी संसद पहुंचे. यहाँ उन्होंने चंद्रयान-3 , जी-20 का जिक्र किया. इसके साथ ही सांसदों से आग्रह किया कि उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले.

पीएम ने कहा “मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है। शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है.

जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं: PM मोदी

पीएम ने किया सांसदों से आग्रह

पीएम ने आगे कहा “ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है..मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए.”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer