December 20, 2025 11:22 am

लॉन्च हुई पहली नेजल वैक्सीन, इनको लगेगी ये BBV 154

bharat biotech nasal vaccine launch

नई दिल्ली: भारत बायोटेक के नेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक आज भारत में लांच हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने नेजल वैक्सीन इनकोवैक को लॉन्च किया.

बता दें पिछले साल दिसंबर 2022 में, भारत बायोटेक ने ऐलान किया था कि वह इंट्रानेजल वैक्सीन को जल्द ही तैयार कर लेगी और सरकार को 325 रुपये और निजी टीकाकरण केंद्रों को 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी.

बता दें BBV 154 को विशेष तौर पर नाक के रास्ते देने के लिए तैयार किया गया है. ये श्वांस मार्ग के ऊपरी हिस्से में एंटीबॉडी पैदा करता है भारत बायोटेक ने कहा कि इसके साथ ही नाक से टीका देने की प्रणाली को इस तरह से डिजाइन व विकसित किया गया है जिससे यह निम्न व मध्य आय वाले देशों के लिए किफायती हो.

किनको दी जाएगी ये वैक्सीन

गौरतलब है कि भारत बायोटेक के नेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो शुरुआती खुराक लेने वालों को तीसरी खुराक के तौर पर दी जाएगी. ये वैक्सीन सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों दोनों में उपलब्ध होगी.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer