नई दिल्ली: कंझावला (kanjhawala) केस में गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐक्शन लिया है. मंत्रालय ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि वारदात के वक्त जो PCR वैन तैनात थीं, उनमें मौजूद पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. इसके साथ ही जिस वक्त वारदात हुई इलाके के DCP स्पष्टीकरण दें कि कानून व्यवस्था के क्या इंतजाम है. DCP के द्वारा कोई उचित जवाब नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
आरोपियों पर 302 लगाकर होगी जाँच
इस मामले में इससे पहले मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने एक आदेश में कहा था, ‘संयुक्त पुलिस आयुक्त शुरुआत में तड़के 3.24 बजे और 4.11 बजे आए PCR कॉल पर कार्रवाई में हुई देरी की वजह बताएं और इसकी रिपोर्ट सौंपें.’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह़ मंत्रालय ने ये भी आदेश दिया है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों पर 302 (हत्या की धारा) लगाकर मामले की तफ्तीश करें. बता दें कंझावला मामले में गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद अब रिपोर्ट मिलने के बाद ये ऐक्शन लिया गया है.