नई दिल्ली: Ration Card के जरिये मिलने वाले फ्री राशन योजना के नियमों में बदलाव करते हुए चावल का कोटा घटा दिया है. जिससे राशन कार्डधारकों को तगड़ा झटका लगा है.
तेलंगाना राज्य के लोगों को अब 1 किलो चावल कम मिलेगा. राज्य सरकार के इस फैसले से तेलंगाना में राशन कार्ड रखने वाले लगभग 91.5 लाख परिवारों पर फर्क पड़ेगा. लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य को इस वर्ष मार्च तक यानी अगले तीन महीने तक 5 किग्रा. चावल दिया जाएगा.
क्यों किया चावल का कोटा कम
चावल का कोटा कम करने को लेकर नागरिक आपूर्ति मंत्री गंगुला कमलाकर ने एक अपने बयान में कहा कि PMGKY के सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण मई 2021 से दिसंबर 2022 के बीच की अवधि के दौरान 203 किलोग्राम चावल दिया गया. जबकि 200 किलोग्राम चावल देना था. यानी 3 किलो चावल ज्यादा दिया गया. जिसके चलते अब तेलंगाना सरकार जनवरी से मार्च 2023 तक प्रति माह एक किलोग्राम कम करने का निर्णय लिया है.