October 31, 2025 5:51 am

कांग्रेस कार्य समिति बैठक में बड़ा फैसला, राहुल गाँधी नेकहा INDIA गठबंधन करेगा इसका समर्थन 

  •  कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में बड़ा फैसला 
  • राहुल गाँधी ने कहा कांग्रेस जातिगत जनगणना करवएंगे
  • अडानी को लेकर भी राहुल गाँधी ने साधा निशाना

दिल्ली: आज सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बैठक को लेकर जानकारी दी।

https://x.com/ani_digital/status/1711332553217491125?s=20

राहुल गाँधी ने कहा “आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 4 घंटे तक जातिगत जनगणना पर चर्चा हुई। कांग्रेस की कार्य समिति ने एक निर्णय लिया है, हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी निर्णय लिया है कि वे भी अपने राज्यों में जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे।

होगी जातिगत जनगणना 

कांग्रेस अध्यक्ष ने हमारी जो सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और भाजपा को इसे करवाने पर भी ज़ोर डालेंगे और अगर वे नहीं करते हैं तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए क्योंकि देश जातिगत जनगणना चाहता है। INDIA गठबंधन इसका समर्थन करेगी…।

दो हिंदुस्तान बन रहे 

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा “आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं एक अडानी जी वाला और दूसरा सबका। जातिगत जनगणना साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं, हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं। शायद इसमें हमारी भी ग़लती है जो कि हमने पहले नहीं की लेकिन हम उसे पूरा करके दिखाएंगे…।

ये भी पढ़ें :- Israel-Palestine : UN में इज़राइल के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा, आतंकवादियों ने इजराइल में हजारों रॉकेट दागे

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer