August 3, 2025 4:18 pm

गाजियाबाद में बड़ा सड़क हादसा, सीएम योगी ने..

गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और कार की आपस में जोर की टक्कर हो गई। जिसकी वजह से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस हादसे का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है.

ADCP ट्रैफ़िक आर.के. कुशवाहा ने बताया कि “सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है.

क्या कहा सीएम ने

सीएम योगी ने जनपद गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer