April 21, 2025 11:24 pm

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत

  •  कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी को लेकर किया बड़ा दावा
  • कहा कांग्रेस के कई नेताओं को राम से भी नफरत
  • जो राम से नफरत करता हो वो हिंदू नहीं हो सकता

गाजियाबाद : इस समय देश में कहीं चुनाव हो रहे हैं या होने को हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों के नाम जारी कर रही हैं। लेकिन स्टार प्रचारकों में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम इस बार नहीं है। इसको लेकर उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने कई बड़ी बातें कही और बताया कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ” जो राम से नफरत करता हो वो हिंदू नहीं हो सकता… राम मंदिर को रोकने के जो प्रयास हुए हैं उसे सारी दुनिया जानती है… राम से नफरत कौन करता है और राम के प्रति श्रद्धा किसकी है? मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई परदा है… पार्टी का हिस्सा होने का मतलब ये नहीं है कि सच को सच और झूठ को झूठ न कहा जाए… मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है…”

पार्टी स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम न होने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “नाराजगी का कोई कारण नहीं है। हो सकता है उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो या किसी हिंदू धर्म गुरू को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो। ये पार्टी का निर्णय है।”

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer