November 22, 2024 3:06 am

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी, रुमान असलम ने किया टॉप

bihar-board-matriculation-result-released
Google

पटना :। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने मैट्रिक (10) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया। इस दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के सचिव भी मौजूद रहे।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पहले ही जानकारी दी थी कि परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 31 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड मेट्रिक की परीक्षा में रुमान असलम ने पूरे राज्य में टॉप किया है। उन्हें 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस बार 1610657 छात्र-छात्राओं को पास घोषित किया गया है।

फरवरी में हुई थी परीक्षा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2023 में 14 से लेकर 22 तारीख तक किया गया था। परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो पारी सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी।

फोन पर ऐसे पाएं रिजल्ट

एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट के लिए सबसे पहले BIHAR10 space>ROLLNUMBER टाइप करें।

अब मैसेज टाइप करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें।

इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आपको मैट्रिक परीक्षा परिणाम मिल जाएगा।

ऐसा था बीते साल का परिणाम

बता दें कि बीते साल बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 16 लाख 11 हजार 99 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से कुल 12 लाख 86 हजार 971 ने सफलता प्राप्त की। सफल अभ्यर्थियों में से 4 लाख 24 हजार 597 ने प्रथम श्रेणी वहीं, 5 लाख 10 हजार 411 ने द्वितीय श्रेणी और 3 लाख 47 हजार 637 तृतीय श्रेणी में पास हुए थे। जबकि 4326 छात्रों को कंपार्टमेंट मिली थी।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer