December 5, 2025 7:02 am

बिहार: धक्का-मुक्की वाले वायरल वीडियो पर आया तेजप्रताप का बयान, दर्ज कराई FIR

पटना :। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने धक्का-मुक्की वाले वायरल वीडियो पर सफाई दे दी है। इस संबंध में उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई है। बता दें कि तेज प्रताप लालू यादव के साथ अपनी नानी के गांव गोपालगंज जिला के सेलार कला ग्राम में गए हुए थे। यहीं पर धक्का-मुक्की की घटना बताई जा रही है।

यह है पूरा मामला

मंत्री तेज प्रताप की ओर से जानकारी दी गई है कि घटना वाले दिन एक व्यक्ति ने शराब के नशे में उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी थी। तेज प्रताप उसे मनाते रहे। अंतिम में स्थानीय प्रशासन ने उस व्यक्ति को वहां से हटाया। आरोप है कि घटना के दो दिन बाद उक्त व्यक्ति ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है।

मंत्री के निर्देश पर उनके आईटी सेल मैनेजर समेश कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए घटना की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। यह जानकारी मंत्री तेज प्रताप यादव अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी है।

शिकायती आवेदन में क्या लिखा?

अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 22 अगस्त को सुबह 10.30 बजे तेज प्रताप नानी के घर गए थे। नानी के घर से बाहर निकलते समय सुमंत यादव शराब के नशे में धक्का-मुक्की करने लगा।

मंत्री के बार-बार आग्रह करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। स्थानीय प्रशासन ने उसे डांटकर हटाया। घटना के दो दिन बाद वह उस दिन का वीडियो एडिट करके मंत्री की छवि धूमिल कर रहा है। पत्र में लिखा गया है कि सुरक्षा की दृष्टिकोण यह घटना अति संवेदनशील है। आग्रह है कि सुमंत यादव पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer