पटना: बिहार के Patna Airport पर एक बड़ा हादसा पायलट की सूझबूझ से टल गया. इससे 170 यात्रियों की जान बच सकी. बताया जा रहा है कि लैंडिंग से पहले उसमे पक्षी टकरा गया था.
दरअसल मंगलवार को गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी. लेकिन लैंडिंग से पहले ही एक पक्षी विमान के पंख से टकरा गया. हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से विमान को सुरक्षित लैंड कराया. बता दें उस वक्त विमान में 170 यात्री सवार थे.
पक्षी के टकराने से विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा तकनीकी अधिकारियों ने विमाना का मुआयना किया है. बताया जा रहा है कि सभी यात्रियों को दूसरे प्लेन से भेजा जायेगा.