- भरतपुर में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष
- भाई ने भाई को ट्रैक्टर से कई बार रौंदा
- बीजेपी ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
राजस्थान : जमीन की वजह से अक्सर भाई-भाई में विवाद होता रहता है। लेकिन राजस्थान के भरतपुर जिले में जो दो भाईयों के बीच हुआ है उससे सभी की रूह कांप गयी है। बयाना सदर थाना इलाके में जमीन को लेकर दो सगे भाई भिड़ पड़े. इस जंग में एक भाई ने दूसरे भाई को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.
जमीन के लिए हुए इस खूनी संघर्ष में आरोपी ने 10 से अधिक लोगों को भी घायल किया है। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने हत्या के आरोपी समेत 4 अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है।उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीँ इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “राजस्थान के भरतपुर में बयाना में जो दृश्य आपने देखा होगा वह वीभत्स दृश्य है। एक ट्रैक्टर निरपत नाम के युवक के ऊपर चढ़ जाता है और उस युवक की हत्या कर दी जाती है। ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है।
बताया गया है कि आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंच रही है। मैं आज भाजपा के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते प्रियंका वाड्रा से मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले आज भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए, इस वीभत्स हत्या के दोषियों एवं प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाए।”
वहीँ राजस्थान के भरतपुर में एक व्यक्ति पर कई बार ट्रेक्टर चढ़ाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “जब सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तब ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं। अराजकता का कोई उदाहरण है तो वे राजस्थान है। वहां कानून व्यवस्था मर गई है… ये घटना दिखाती है कि वहां किसी को कोई डर नहीं है।”
ये भी पढ़ें :- क्या पीएम मोदी रखेंगे धन्नीपुर मस्जिद की आधारशिला?