कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पुराने बयान पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा 2014 से पहले नरेंद्र मोदी जी को लेकर कहा था कि ये कभी पीएम नहीं बन सकते और दिल्ली में कांग्रेस के सम्मलेन के बाहर चाय बेचें. नतीजा सभी को पता है, BJP की सरकार बनी”.
आगे बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि “2024 के चुनाव आ रहे हैं, ‘मुकुट मणि’ (मणिशंकर अय्यर) एक बार फिर चमक गए हैं। इस बार उन्होंने न सिर्फ बात की बल्कि एक किताब भी लिखी। उन्होंने विशेष रूप से तीन पी पर बात की – परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान… गठबंधन की आत्मा (भारत) को मणिशंकर अय्यर ने लिखित रूप में प्रस्तुत किया है…
पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस से पीएम थे और जिस तरह के शब्द थे उनके लिए जो इस्तेमाल किया गया है उससे साफ पता चलता है कि गांधी परिवार के प्रवक्ता को गांधी परिवार के अलावा किसी और का प्रधानमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं है, भले ही वह शख्स कांग्रेस पार्टी से ही क्यों न हो… मणिशंकर अय्यर के जरिए कहा गया है कि पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस के नहीं, भाजपाके थे”.