December 5, 2025 5:17 am

Chhattisgarh : बैठक चुनावी और सीएम बघेल खेल रहे कैंडी क्रश, सोशल मीडिया पर फैला रायता

  • भूपेश बघेल का मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते हुए फोटो वायरल 
  • BJP ने फोटो ट्वीट करते हुए साधा निशाना
  • बघेल ने कहा “ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ”

Chhattisgarh : रायपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में सीएम भूपेश बघेल का मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद BJP ने उनकी ये तस्वीर पोस्ट करते हुए निशाना साधा। जिसके बाद भूपेश बघेल ने भी जवाब दिया।

BJP प्रवक्ता अमित मालवीय ने लिखा, भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथापच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है. शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।

क्या कहा भूपेश बघेल ने 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा “पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?

कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा. बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।

ये भी पढ़ें :- दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर अक्षरधाम का अमेरिका में उद्घाटन…

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer