November 21, 2024 7:04 pm

प्लेटलेट्स की कमी के लक्षण व बढ़ाने का उपाय

प्लेटलेट्स-की-कमी-के-लक्षण

Platelets count: डेंगू (dengue) कब किसको हो जाये किसी को नहीं पता. क्योंकि ये मच्छर के द्वारा होता है और ये हर जगह होते है. इस लिए डेंगू तेज़ी से फैलता है और इसमें ब्लड प्लेटलेट्स (blood platelets) गिरने शुरू हो जाते है. तो आईये जानते है प्लेटलेट्स कम होने के लक्षण क्या है.

प्लेटलेट्स हमारे शरीर में मौजूद बहुत सूक्ष्म सेल है जो खून के साथ इधर-उधर करते रहते हैं. platelets भी बोन मैरो में बनते हैं. प्लेटलेट्स खून (Blood) में थक्का जमाने का काम करते हैं. आपने देखा होगा कि जब शरीर में कहीं चोट लगती है तो वहां कुछ ही देर में ब्लड जम जाता है. ऐसा प्लेटलेट्स कि वजह से होता है.

इसी वजह से प्लेटलेट्स कम होने से ब्लीडिंग होने की आशंका बढ़ जाती है और शरीर से खून निकलने लगता है. इसी वजह से डॉक्टर्स इसे गंभीरता से लेते है और प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए इलाज करते है.

प्लेटलेट्स की नॉर्मल रेंज ये है

डॉक्टर्स के मुताबिक एक सामान्य व्यक्ति का प्लेटलेट्स (platelets) काउंट खून में 150,000 से 450,000 प्रति माइक्रो-लीटर होना चाहिए. खून में 1 लाख 50 हजार प्लेटलेट्स प्रति माइक्रोलीटर से कम होने पर माइल्ड ब्लीडिंग रिस्क होता है. वहीँ अगर प्लेटलेट्स 20000 से नीचे हैं तो गंभीर बात है.

प्लेटलेट्स कम होने के लक्षण

1. ब्रश करते समय मसूड़ो से खून आना.
2. स्किन पर रेड-रेड निशान दिखना.
3. हलकी सी चोट लगने पर ज्यादा खून निकलना.
4. शरीर के ज्वाइंट में बहुत ज्यादा दर्द होना.
5. पेशाब से व नाक से खून आना .
6. अक्सर सिर दर्द होना

किन बीमारियों की स्थिति में प्लेटलेट्स हो जाते हैं कम

1. आनुवांशिक कारण
2. ऑटोइम्युन की बीमारी होने पर
3. bacterial blood infection की बीमारी बैक्टीरिमिया में.
4. जिन दवाओं से खून पतला होता हो, उनसे भी ब्लड प्लेटलेट्स (blood platelets) कम हो सकते हैं.
5. महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान यदि जेस्टेशनल थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (gestational thrombocytopenia) हो जाए तो भी platelets कम हो सकते हैं.
6. ब्लड कैंसर की बीमारी में भी platelets कम हो सकते हैं.
7. प्लीहा बढ़ने से भी प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं.

प्लेटलेट्स को कैसे बढ़ायें

अगर आपको ऐसे कोई लक्षण दीखते है तो सबसे पहले आप डॉक्टर से सम्पर्क करें.इसके अलावा आप प्लेटलेट्स (blood platelets) बढ़ाने के लिए अनार, चुकंदर, पपीते के पत्तों का जूस प्लेटलेट बढ़ाने में असरदार होता है. वहीं प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए डॉक्टर्स कीवी, गिलोय, पालक, आदि खाने कि भी सलाह देते है.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer