November 22, 2024 4:40 pm

मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में नाव पलट गयी

बिहार: मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में बचाव अभियान अभी भी जारी है। बता दें यहाँ कल नाव पलटने की दुर्घटना हुई थी जिसमें कई बच्चे सवार थे, अभी भी 12 लोग लापता हैं।

NDRF के कमांडर जे.पी. प्रसाद ने बताया, “हमारी टीम कल से लगी हुई है। हम प्रयास कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके हम बच्चों को निकाल लें। संभावना जताई जा रही है कि जिस स्थान पर नाव पलटी वहां से बच्चे बह कर धारा के साथ आगे चले गए होंगे, इसलिए हमारी टीम आगे सर्च कर रही है।

टकराकर पलटी नाव 

गुरुवार को करीब 10 बजे गायघाट इलाके में करीब 30 लोग नाव पर सवार होकर भटगामा घाट की ओर रवाना हुए थे। इनमें पास के बलौर हाईस्कूल में 10 का फार्म भरने जा रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। नाव एक तार के सहारे तेज धारा के बावजूद किनारे पहुंच गई थी। लेकिन किनारे पहुंच कर नाव बांध बचाने के लिए बनी दीवार से टकराकर पलट गई। इसमें से एक दर्जन स्कूली बच्चों व लोगों को बचा लिया गया. जबकि 12 लोग अभी भी लापता हैं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer