बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अन्नू कपूर को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बता दें वह इस समय 66 साल के हैं और अपने करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और कई गाने भी गाए हैं।
अन्नू कपूर एक्टर के साथ साथ सिंगर, निर्देशक, रेडियो जॉकी, और टेलीविजन होस्ट भी कर चुके हैं। उन्होंने अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। कई बड़े बॉलीवुड एक्टर एक्टिंग के मामले में अन्नू कपूर का लोहा मानते हैं।
ये भी पढ़ें
#bocottbollywood ट्रेंड के बीच पठान मूवी ने कितनी की कमाई
चीन में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
 
   
								 
											 
				





