December 20, 2025 1:26 am

Dhoom 4 में हीरो तो तय, पर विलेन…

Mumbai: यश राज बैनर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम 4 एक बार फिर धमाल मचने आ रही है. इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट बन चुके है और सभी हिट हुए हैं। अब धूम के चौथे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. 

धूम 3 में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था. अब धूम 4 की तैयारी शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि लीड रोल में आमिर खान ही होंगे. लेकिन विलेन के लिए कई स्टार के नाम सामने आये हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Dhoom 4 में सलमान खान या शाहरुख़ खान विलेन के रोल में हो सकते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि जॉन अब्राहिम विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer