यूपी की राजधानी लखनऊ में एक भाई ने अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को कमरे में ही दफ़न कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिए है.
बहन पर शक होने पर मारा
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परली गांव में हिमांशु सिंह नाम के भाई ने अपनी बहन को गला दबाकर मार दिया। उसने ऐसा अपनी बहन के नाजायज संबंधों के शक में किया.
हत्या के बाद हिमांशु ने शव को घर के कमरे में ही दफन कर दिया। घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है और हिमांशु सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
