December 5, 2025 4:36 am

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर मार गिराया पाकिस्तान ड्रोन, दो किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद

bsf-shot-down-pakistan-drone-on-indo-pak-border
Google

नई दिल्ली :। बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से जवानों ने ड्रोन के जरिए भेजी गई करीब 2.640 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। जब्त हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सोमवार को पूरे क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान, बीएसएफ जवानों ने पीले रंग के टेप से लिपटे हेरोइन के दो पैकेट जिनका बजन 2.640 किग्रा था, बरामद किए। जब्त हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। वहीं आसपास के इलाकों में अब भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बीएसएफ ने बताया कि देर रात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के गांव सादो गाजी के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन की घुसपैठ देखी। इसके बाद निर्धारित अभ्यास के अनुसार जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer