October 31, 2025 2:23 am

पेशाब कांड के आरोपी के घर पहुंचा बुलडोज़र

मध्य प्रदेश के सीधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति ने एक आदिवासी व्यक्ति के मुंह पर पेशाब की थी। इस कांड के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था और अब बुलडोज़र की कार्यवाही हुई है.

क्या कहा सीएम ने ?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि- NSA लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे। मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।

SDM आर. पी. त्रिपाठी ने बताया कि “इनका वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ हुई। हमने इनके पुराने रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि इनके ख़िलाफ़ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज़ हैं। इनकी ज़मीन की वैधता की जांच पर पता चला कि इनका 1/3 भाग अवैध है। शासन द्वारा इनके अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की जा रही है”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer