बिलासपुर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे और 2 लोगों की मृत्यु हो गयी थी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद देने को कहा है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा “अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।
आगे सीएम ने कहा “मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं”।





