महाराष्ट्र: रायगढ़ के खोपोली इलाके में एक बस खायी में गिर गयी थी. जिसमें अब तक 13 लोगों कि मौत हो चुकी हैं और 25 से ज्यादा लोग घायल हैं, बचाव अभियान जारी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खोपोली इलाके में स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि “यह बहुत ही दुखद घटना घटी है। पुलिस इसके कारणों की जांच करेगी। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए निवारक कार्रवाई की जाएगी। एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था”.
इस दुर्घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारजनों को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा। ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उस पर कार्य किया जाएगा। मैंने खुद इसको लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की है”.





