November 22, 2024 7:28 am

यूपी में फिर से चलेगा लाउडस्पीकर हटाने का अभियान, सीएम योगी ने दिए निर्देश

  • एक बार फिर उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाओ अभियान चलाने का डिय गया निर्देश
  • सभी  जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
  • बार-बार शिकायत मिलने पर डीएम और एसपी की होगी जिम्मेदारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में सभी  जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस लॉउडस्पीकर हटाओ अभियान की जानकारी सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये है।

बता दें कि त्योहार से पहले सभी जिलाधिकारीयों और पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री योगी ने समीक्षा की बैठक की। इस बैठक का मूल वजह आने वाले सभी त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजन, विजयदशमी, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर व्यवस्थाओं की चर्चा की है।

सुप्रीम कोर्ट जारी कर चुकी है गाइडलाइन

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी और एसपी को ब्रीफ कर बताया कि सभी धर्मस्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे स्पीकरों उतारे गए थे, लेकिन फिर से कुछ क्षेत्रों में स्पीकर लगा दिए गए है। सीएम योगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (SC) के गाइडलाइन के अनुसार लॉउडस्पीकर के ध्वनि को पहले के जैसे ही नियंत्रित कराए जाए।

उन्होंने इस बात की जानकारी दी कुछ जगहों पर दुबारा लॉउडस्पीकर लग जाने की सुचना मिल रही है। जिसकी शिकायत मिल रही है. और ऐसा बार-बार शिकायत मिलती है तो इसकी जिम्मेदारी डीएम और एसपी की होगी।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer