November 22, 2024 3:53 am

भारत का ऐक्शन देखने के बाद बदला कनाडा का तेवर 

  • भारत के ऐक्शन के बाद कनाडा के तेवर बदले 
  • भारत ने कनाडा के राजनयिक को कर दिया था निष्काषित
  • कनाडा पीएम ने कहा “हम भारत के साथ काम करना चाहते”

नई दिल्ली: कनाडा ने भारत के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. इसके बाद भारत ने कनाडा के खिलाफ सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था और राजनयिक को अगले 5 दिनों में भारत छोड़ने को कहा था। भारत के इस ऐक्शन के बाद कनाडा के पीएम का बयान आया है.

कनाडा पीएम ने कहा “हम भारत के साथ काम करना चाहते”

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) ने कहा, “भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम ऐसा कर रहे हैं, हम भड़काने या बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम बस तथ्यों को सामने रख रहे हैं जैसा कि हम उन्हें समझते हैं और हम भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं।”

आगे उन्होंने कहा “यह बेहद गंभीर है, और अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे… हम शांत रहेंगे। हम अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे। हम सबूतों का पालन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे।”

https://x.com/ANI/status/1704191601776677330?s=20

बता दें खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगना हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Melanie Jolie) ने आरोप लगाया कि भारत के टॉप राजनयिक का खालिस्तानी सरगना हरदीप सिंह की हत्या मेंवि श्वसनीय संबंध था.”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer