February 14, 2025 11:23 pm

ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर को CBI ने किया गिरफ्तार

CBI arrested Chanda Kochhar, former CEO of ICICI Bank

नई दिल्ली: CBI ने ICICI Bank की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर लिया है। CBI ने यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी केस में की हैं। चंदा कोचर पर भेदभाव और वीडियोकॉन समूह को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं।

बता दें ICICI बैंक ने वीडियोकॉन समूह को लगभग 3,250 करोड़ रुपये का लोन देने में कथित तौर पर अनियमितताएं की थीं, जब यह हुआ तब चंदा कोचर बैंक की CEO थीं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 3 साल पहले फरवरी 2019 में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था। इसके तहत ही उन पर कार्रवाई की गई थी।

CBI ने क्या कहा?

CBI के अधिकारियों ने बताया ऐसा आरोप है कि वीडियोकॉन (videocon) के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने 10 साल पहले 2012 में ICICI बैंक से videocon समूह को 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज मिलने के बाद कथित तौर पर नूपावर में करोड़ों रुपये का निवेश किया।

CBI ने 2019 में FIR दर्ज करने के बाद अपने एक बयान में कहा था कि यह आरोप लगाया गया था कि आरोपियों (चंदा कोचर, उनके पति व वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत) ने ICICI BANK को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश में निजी कंपनियों को कुछ ऋण मंजूर किए थे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer