नई दिल्ली: कोविड-19 का खौफ अभी पूरी तरह से रुका भी नहीं था कि एक और जानलेवा वायरस की एंट्री हो गई है. जिसका नाम H3N2 है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक देश में 2 मौत हो चुकी है.
इसके अलावा संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 90 हो गई है. इसे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए इससे निपटने कि तैयारी शुरू कर दी है. बता दें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में इसके मामलें सामने आये है.
क्या है इसके लक्षण
डॉक्टरों के मुताबिक जितने भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे है उनमें से अधिकतर 10 से 12 दिनों तक खांसी की शिकायत लेकर आ रहे हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना और इन्फ्लूएंजा दोनों मे एक जैसे ही लक्षण हैं. कोरोना की तरह H3N2 वायरस भी बड़ी तेजी से संक्रमित करता है. वहीँ डॉक्टरों के मुताबिक जितने भी मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे है उनमें से अधिकतर 10 से 12 दिनों तक खांसी की शिकायत वाले हैं.





