चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. ट्रांसफार्मर फटने की वजह से 20 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिनमे से 10 लोगों की मृत्यु हो गई।
बाकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
सीएम ने लिया संज्ञान
इस मामले का उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. वहीँ स्वास्थ्य मंत्री भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि लोहे की रेलिंग में करंट अचानक आ गया और उस समय जिनका हाथ उसपर था वो चपेट में आ गए और बाकि उन्हें बचाने के चक्कर में झुलस गए.